जीजीआईसी में हुआ विधिक साक्षरता शिविर, बालिकाओं को किया संघर्षों का सामना मजबूती से करने को प्रेरित

बदायूँ। जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लिंग समानता का अधिकार पर विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज में आयोजित किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारिका गोयल द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि भारतीय समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदवाव की चर्चा की। लड़कियों तथा लड़कों को संविधान तथा अन्य कानूनों में समानता के प्रावधानों को बताया लड़कियों द्वारा समाज तथा विभिन्न स्थानों पर लड़कियों द्वारा स्थापित आयामों को बताया जीवन के उनके स्वयं के सघर्षों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया अपने को मजबूत करते हुए सघर्षों का सामना कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल के द्वारा पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह, की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई तदोपरान्त विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सारिका गोयल से अनेकों अनेक प्रश्न पूछे जो मुख्यतः शिक्षाए स्वास्थ्य सुरक्षा, लिगानुभेद, समान अवसर, सामाजिक मान्यता, सुरक्षित भविष्य, उच्च शिक्षा सफलता के मूलमंत्र, सामाजिक कुरितियों पर विजय, भविष्य का कैरियर आदि से सम्बन्धित विषयों पर आधारित थे। भिन्न स्तरों से पूछे गये प्रश्नों का उत्तर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल द्वारा बहुत संजीदगी पूर्वक दिया गया। इसी कम में विद्यालय की बालिकाओं को प्रोत्साहित किया कि अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और निरन्तर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहें।

जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, छवि वैश्य द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा हेल्पलाइन नं0 1098 181 1090 112 की विस्तृत जानकारी दी।बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में रंगोली तथा स्लोगन का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसके दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सारिका गोयल, महिला प्रभारी थानाध्यक्ष सीमा सिंह, संरक्षण अधिकारीरवि कुमार, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र छवि वैश्य, सामाजिक कार्यकर्ता भमरपाल सिंह, प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज अल्पना कुमार, महिला आरक्षी महिला थाना प्रीती किशना, एल०ए०डी०सी० जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कशिश सक्सेना द्वारा अपने वक्तव्य में विधि की जानकारी दी एवं विधिक सेवाओं हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के टोल फ्री नम्बर 15100 को बताया कि इस पर बात करने पर विधिक सेवाओं की जानकारी हो सकती है और विधिक सेवायें प्राप्त की जा सकती हैं। एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।इसके अतिरिक्त 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लघु एवं सूक्ष्म प्रकृति के वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर अपील की गयी ताकि आगामी 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाया जा सके।