बदायूं। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के बदायूं विधानसभा के गांव उसैता पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके मुख्य अतिथि प्रदेशमंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अरशद अल्वी ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए साथ ही गरीब और वंचित लोगों के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बताया। ग्रामीणों ने इस यात्रा के दौरान अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर पहुँचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया। मुख्य अतिथि अरशद अल्वी ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार की योजनाओं की सफलता के बारे में लोगों को अवगत और लाभान्वित कराने का एक राष्ट्रीय अभियान है। यह यात्रा ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में की जा रही है। इसका उद्देश्य समाज के गरीब लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करना है। इस यात्रा के दौरान प्रदेश भर में जागरूकता रथ चल रहे हैं। संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों व आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने विशेष प्रचार वाहन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश व आमजन को आत्मनिर्भर भारत बनाने की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान विभिन्न विभागों की स्टालों द्वारा उनके विभाग से संबंधित जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उस बारे में आमजन को जानकारी उपलब्ध कराई गई। सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में सजगता के साथ कार्य कर रही है। इतना ही नहीं केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा किसान, महिला, युवा व गरीब वर्ग का ध्यान रखा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह राजपूत, मोहम्मद शीराज आलम, प्रधान इमरान अंसारी, जहांगीर अली अनवर, प्रेमचन्द आदि उपस्थित रहे ।