देश के हर गांव में मोदी के विकास की गारंटी वाली गाड़ी :- डी.पी.भारती
बदायूँ । विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया। प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने ब्लॉक बजीरगंज के जखौलिया व कर्रगांव में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है। एक ऐसा भारत जो कि गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है और अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करता है।

साथ ही मोदी के नेतृत्व में देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, देश के हर गांव में मोदी के विकास की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच रही है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लॉक जगत के बसैयाखेडा ललबुझिया गांव में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और जन-जन के जीवन में एक अच्छा परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी है कि हर परिवार के जीवन को सुगम बनाएंगे, ये उसी गारंटी की गाड़ी है। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने ब्लॉक उझानी के अब्दुलागंज व बरामालदेव गांव में कहा ये पीएम मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प की गाड़ी है, विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए सरकार समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल कर रही है, इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने ब्लॉक दातागंज डहरपुर व ब्लॉक म्याऊं के गौतरापट्टी नरपतरमसी गांव में कहा केंद्र की ऐसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से देश में जरूरतमंदों को गरीबों के घर में निशुल्क शौचालय, आयुष्मान भारत योजना, पीएम सम्मान निधि और पीएम स्वनिधि जैसी तमाम लोकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह योजनाएं पहले क्यों नहीं चलायी गई, जबकि देश भी वही है और सरकार के आय के स्त्रोत भी वही हैं। इसलिए मेरा आप से आग्रह की डबल इंजन सरकार की योजनाओं को जानकर उनका लाभ जरूर लेना है।

इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम जिसमें ब्लॉक जगत के गौतरापट्टी भोनी गांव में एमपी सिंह राजपूत, के.सी. शाक्य, ब्लॉक अम्बियापुर के नाई पिंडरी व दीननगर शेखपुर के गांव में राणा प्रताप सिंह व विवेक राठी, ब्लॉक सालारपुर के ओझा व इमलिया गांव में मनोज कृष्ण गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, आतिफ निजामी, ब्लॉक उसावां के नगला शिम्भू व खुजरा पुख्ता गांव में कीर्ति कश्यप, दिनेश कुमार सिंह, ब्लॉक समरेर के गाजीपुर गांव में अग्रवीर गुर्जर, दिनेश शाक्य, ब्लॉक दातागंज के डहरपुर कलाँ व छछऊ गांव में तेजपाल सागर, ब्लॉक म्याऊ के गौतरापट्टी नरपतरमसी गांव में के.सी.शाक्य, ब्लॉक बजीरगंज के कार्रगाँव में शिवम शंखधार, ब्लॉक जगत के बसैया खेड़ा ललबुझिया में जोगेंद्र पटेल, ब्लॉक समरेर के बुधूपूरा में चरन सिंह लोधी, ब्लॉक उझानी के अब्दुल्ला गंज गांव में उधयवीर दिवाकर, ब्लॉक बजीरगंज के जखौलिया गांव में जयपाल धोबी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।




















































































