उझानी।बुधवार को नगर में मच्छरो का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा जिसकी ओर नगर पालिका परिषद का ध्यान बिल्कुल भी नहीं है।नगर के हर वार्ड में मच्छरो का प्रकोप है जिससे लोग दिन व दिन बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं जबकि नगर पालिका परिषद को हर वर्ष लाखों रूपये की कीटनाशक दवाएं आती हैं।नगर पालिका परिषद ने बढ़ते मच्छरो के प्रकोप के चलते न तो नगर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की जहमत की है न ही नगर में फागिंग कराने की जहमत उठाई है अगर इसी तरह से नगर में मच्छर लगातार बढ़ते रहे और नगर पालिका परिषद के जिम्मेवार अपनी आंखे मूंदे रहे तो गर्मियों में लोगों के बीमार पड़ने का अन्देशा है।वहीं नगर के भारतीय जनता पार्टी उझानी के बूथ अध्यक्ष गौरव बाबू कल्यान ने अधिशासी अधिकारी डीके रॉय को ज्ञापन देते हुए कहा कि नगर के मौहल्ला बहादुरगंज उत्तरी में नाली की सफाईकर्मियो की नियुक्ति की जाये।निशा पत्नी पूर्व सफाई नायक अजय कुमार को बहादुरगंज उत्तरी में सफाई को नियुक्त किया जाये।नगर में सफाई सुवह छः बजे से दस बजे तक व दो बजे से पाँच बजे तक नगर पालिका परिषद लिखित आदेशानुसार सफाई कार्य कराये जायें।कूड़ा उठाने व लेने वाले टैम्पो चालक एनाउन्समेंट कर कूड़ा उठायें।अब देखना यह है कि मच्छरों से निजात दिलाने को नगर पालिका परिषद कब फागिंग व कीटनाशक दवाएं डलवायेगी।