बदायूं l पिछले दिनों लखनऊ में हुए भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश के 15 बे अधिवेशन में डीएम रोड बदायूं निवासी राधेलाल बौद्ध को प्रांतीय उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि बदायूं के ही सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक राधेश्याम को प्रांतीय संयुक्त मंत्री का दायित्व सौंपा गया l दोनों पदाधिकारियों का यहां पर स्वागत किया गया l अधिवेशन से लौटकर प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेलाल बौद्ध ने बताया कि अधिवेशन धर्मोदय बुध विहार पुरानिया सीतापुर रोड लखनऊ में हुआ l इसमें बोधा नंद बुध विहार के बिहाराधीश भिक्षु ज्ञानालोक तथा कपिलवस्तु के भिक्षु अमित प्रिय के साथ अनेक बौद्ध भिक्षुओं ने हिस्सा लिया l अधिवेशन में बौद्ध भिक्षुओं ने धार्मिक प्रवचन किए और वर्तमान समय में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला l प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें संगठन में जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे l साथी भारतीय बौद्ध महासभा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे l बताया कि वह काफी लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं l