उझानी | कोतवाली क्षेत्र के कादरचौक मार्ग पर दो बाइको की टक्कर हो गई । जिससे दोनों बाइकों के तीन लोग घायल हो गए । घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार एक महिला की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया । रविवार की सुबह 11 बजे के समीप थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव खिरिया के रहने वाले रवि (22) पुत्र अजयपाल अपनी पत्नी अंजलि के साथ बाइक द्वारा उझानी आ रहा था । वहीं थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव जोरी नगला का रहने वाला उमेश (19) पुत्र तेजपाल अपने पिता तेजपाल (60) पुत्र पहलवान के साथ बाइक द्वारा किसी काम से उझानी आ रहा था । दोनो बाइक सवार जैसे ही थाना क्षेत्र के उझानी – कादरचौक मार्ग पर वृह्मचारी मंदिर के समीप पहुंचे तभी दोनों बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई । हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । जहां डॉक्टर हरीश ने अंजलि की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया और उनके चोटिल पति रवि का प्राथमिक उपचार किया । वहीं दूसरी बाइक पर सवार चोटिल उमेश का प्राथमिक उपचार किया ।