संगठित होकर हासिल करेंगे राजनीतिक लक्ष्य : श्रीवास्तव
hhhgh
WhatsAppImage2024-05-04at205835
WhatsAppImage2025-01-28at185417
WhatsAppImage2025-07-01at13113PM
WhatsAppImage2024-01-16at121909
WhatsAppImage2025-04-15at90710PM
IMG-20240220-WA00011
WhatsAppImage2023-06-02at74514PM1
IMG-20240118-WA0003
WhatsAppImage2023-01-27at82310PM
Screenshot286
WhatsAppImage2023-01-23at31821PM1
ff6361a0-4118-44d2-98ca-32cd0fdaf139
Screenshot500
WhatsAppImage2023-05-04at112513AM
WhatsAppImage2023-01-04at122336PM
WhatsAppImage2024-02-05at181335
Screenshot247
WhatsAppImage2023-01-29at22819PM
WhatsApp-Image-2022-10-26-at-44911-PM-1024x569
imgonline-com-ua-resize-WIwUWE3jYK6r
CoolerImporiumPDF1pdf
बदायूं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन आज दीप प्रज्जलन के साथ बदायूं क्लब बदायूं में प्रारंभ हुआ । इस सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव ने कहा कि संगठित होकर समाज राजनीतिक लक्ष्य हासिल करेगा,हमें अलग-अलग समझना राजनैतिक दलों की बहुत बड़ी भूल होगी। प्रदेश अध्यक्ष इंद्रसेन श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के विस्तार को गति प्रदान की जाएगी,प्रत्येक जनपद में दो दिवसीय विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । जिला अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आवाहन किया और नवंबर माह में प्रदेश के संगठन का चुनाव होने की जानकारी दी। जिला महामंत्री धीरज सक्सेना ने समाज के लोगों से सक्रिय राजनीति में आने के अपील की तथा कहा संगठन की ताकत से ही सत्ता प्राप्ति संभव है,इसलिए समाज को एकजुट होना आवश्यक है । महिला मोर्चे की अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा सक्सेना ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए समाज की महिलाओं को आगे आने का आवाहन किया । इस अवसर पर समाज में अच्छा कार्य करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें सभासद राजीव रायजादा, मोहित सक्सेना, शासकीय अधिवक्ता प्रदीप भारती, अधिवक्ता तरित माथुर, मनोज मोहन सक्सेना ,महेश सक्सेना ,मधु सक्सेना, डॉक्टर मनोज सक्सेना,अनिल सक्सेना,अजय सक्सेना आदि लोग शामिल थे । इस सम्मेलन में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सी एम सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश वेद प्रकाश सक्सेना, मध्य क्षेत्र अध्यक्ष संतोष निगम, प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव, युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना।कार्यक्रम में शाहजहांपुर, बरेली,पीलीभीत,मथुरा, मैनपुरी, रामपुर,कासगंज, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा,हाथरस के अलावा सहसवान, बिसौली,बदायूं,उझानी, सैदपुर आदि से एवं नगर से देशराज सक्सेना,ओंकार सक्सेना,रामकिशोर सक्सेना, उमेश सक्सेना,एडवोकेट शैलेंद्र मोहन, शोभित सक्सेना, विक्रम सक्सेना, सुदेश सक्सेना, अतुल सक्सेना आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।