मुजरिया। क्षेत्र के ग्राम कोलिहाई में मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक के सचल दल द्वारा छापा मार कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चार मेडिकल स्टोर बंद पाए गए। जिसमें चार मेडिकल स्टरों पर जाकर के औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने ओम शिव मेडिकल कुमार मेडिकल हरिओम मेडिकल एवं संध्या मेडिकल स्टोर पर क्रमशः अनुसार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संध्या मेडिकल स्टोर का लाइसेंस होलसेल लाइसेंस पाया गया। मात्रा छोटी सी दुकान में होलसेल मेडिकल स्टोर संचालित था जो की फुटकर रिटेलर मेडिकल स्टोर की तरह दुकानदारी की जा रही थी जिस पर औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने औषधीय का गहन निरीक्षण किया तथा लेखा पड़ी कर वापस वैरंग लौट गई । होलसेल के मेडिकल लाइसेंस की संख्या ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी अधिक है उनका कोई फार्मासिस्ट ना मिल पाने के कारण एवं शिक्षित ना होने के कारण होलसेल मेडिकल लाइसेंस बनवाना उचित समझते हैं और रिटेलर जैसी बिक्री करते हैं जबकि निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक बबीता रानी के द्वारा होलसेल मेडिकल लाइसेंस धारकों के द्वारा रिटेलर की बिक्री किए जाने एवं मात्र छोटी सी दुकान में संचालन होना के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाती है ।मुजरिया क्षेत्र में औषधि निरीक्षक बबीता रानी के अचानक निरीक्षण के सूचना पर हड़का मच गया मेडिकल स्टोर की दुकान बंद हो गई।