बदायूँ।।पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जिलाधिकारी को मुस्लिमों के पावन माह ग्यारबी शरीफ पर मानक के अनुसार वैध लाइसेंस धारकों की मीट दुकानों को पुनः खुलवाने को लिखा पत्र। 07 अक्टूबर को किन्हीं कारणवश पुलिस/प्रशासन द्वारा पूरे जनपद में भेंस के मीट की सप्लाई व बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। लगभग 20 दिन हो चुके है जिसके कारण मीट बिक्री से संबंधित लोग भूखमरी की कगार पर है। उल्लेखनीय है की 27 अक्टूबर को मुस्लिमों के पावन माह ग्यारबी शरीफ शुरू हो रहा है जिसमे इस वर्ग द्वारा नियाज़ आदि पकबानो में भैंस के मीट का प्रयोग होता है। 20 दिन से मीट की सप्लाई बंद होने के कारण कारोबार से जुड़े व्यक्तियों को दयनीय आर्थिक स्थिति व ग्यारबी शरीफ के पर्व पर मानक के अनुसार वैध लाइसेंस धारकों को पुलिस/प्रशासन/नगर पालिका परिषद की एन ओ सी प्राप्त एवम सी सी टीवी कैमरों से लैस मीट कारोबारियों-दुकानदारो की दुकानों को पुनः खुलवाने हेतु पुलिस एवम प्रशासन को समुचित आदेश पारित करने का कष्ट करें।