बदायूँ। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए एक रोमांचक और रमणीय यात्रा का आयोजन हो रहा है। इस यात्रा का आयोजन 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है। छात्रों को लखनऊ नगर की सैर कराई जाएगी, जहाँ वे लुलु मॉल, विधान सभा, बड़ा इमामबड़ा, भूल भुलैया, पिक्चर गैलरी और रूमी दरवाजा जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा करेंगे। इस यात्रा का एक अहम हाइलाइट उनके लिए होगा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप मैच का दृश्यावलोकन करना। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। छात्र और उनके माता-पिता इस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह यात्रा डीपीएस बदायूं के उप प्रधानाचार्य राजीव समंतो ,शिल्पा राणा , अंशी सोना,वंदना और शिवांगी के मार्गदर्शन में होगी। प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने इस यात्रा के सभी छात्रों को शुभकामनाएँ और सुरक्षित यात्रा की कामना की |