उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक छात्रा स्कूल में प्रार्थना करते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी । जिसे उझानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सको ने छात्रा की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । शुक्रवार की सुबह कोतवाली उझानी क्षेत्र के अथईया गांव के रहने वाले सत्यपाल की 10 वर्षीय बेटी अंजलि थाना क्षेत्र के गांव हजरतगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा है। सत्यपाल ने बताया कि आज सुबह उसकी बेटी अंजलि स्कूल पढ़ने गई थी तभी प्रार्थना करते समय अचानक वह बेहोश होकर गिर गई । छात्रा को बेहोश देख स्कूल स्टाफ ने एम्बुलेंस व उसको सूचना दी । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एम्बुलेंस द्वारा छात्रा को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने छात्रा की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।