कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक मोड के समीप गंगा स्नान कर घर लौट रहे बाइक सवार श्रृद्धालु की बंदरों के झुंड से टकराने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। रविवार की सुबह कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव चेतू नगला के रहने वाला किशनपाल उर्फ गौतम (25) पुत्र स्वर्गीय रामपाल बाइक द्वारा कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गए थे । गंगा स्नान कर जब वह बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे तभी उझानी थाना क्षेत्र के वितरोई मोड पर अचानक बाइक सवार बंदरों के झुंड से टकरा गया और बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । बताया जाता है सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस जब गंभीर रूप से घायल श्रृद्धालु को उपचार के लिए उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रही थी तभी नगर के बाईपास पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति पर लगे जाम में एम्बुलेंस फंस गई । काफी देर बाद एम्बुलेंस जाम से निकल पाई और घायल को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल श्रृद्धालु की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । जहां चिकित्सकों ने किशनपाल उर्फ गौतम को मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। श्रृद्धालु की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।