सहसवान। बीआरसी केन्द्र कौल्हाई पर आधार शिला संदर्शिकायें, समृद्ध मॉड्यूल, गणित किट पर आधारित मिशन प्रेरणा के दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ। सन्दर्भदाता एआरपी राजन यादव, ओमप्रकाश, जमील अहमद व अब्दुल ख़ालिद ने दोनों सदनों में बारी बारी से शिक्षण योजना की तकनीकियों को बताया। दूसरे बैच के दूसरे दिन शिक्षकों को मिशन प्रेरणा की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्रेरणा के समस्त घटकों से अवगत कराया और सभी प्रतिभागियों को प्रेरक विद्यालय बनाने की शपथ भी दिलाई गई। समूह बनाकर शिक्षण योजना की चर्चा करते हुए पाठ योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रशिक्षण में दुष्यंत कुमार, विपुल कंसल, दीपा रावल, पूजा, अजय कुमार, जयंत रुहेला समेत दोनों सदनों में 60 प्रतिभागी मौजूद रहे।