बदायूँ: तीन दिवसीय आवासीय स्पेशल एजुकेटर प्रशिक्षण बरेली में मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य वीणा सिंह सहायक शिक्षा निदेशक एस एन सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य बरेली ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों के लिए संवेदनशील होना जरूरी है दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। एसएन सिंह ने बताया कि 140 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जाएगा जो बदायूं पीलीभीत शाहजहांपुर बरेली जिला में विशेष शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुश्री शिल्पी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। मास्टर ट्रेनर विपिन कुमार मिश्रा सुशील शर्मा ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाने के तरीके बताएं विपिन कुमार मिश्रा ने बताया ब्रेल लिपि कैसे लिखते और पढ़ाते हैं। विनोद कुमार गुप्ता गिरजा दिव्या उपाध्याय सुनीता देवी भदौरिया संदीप मिश्रा अनिल शुक्ला रजनीश पाठक ओमवीर राजीव कुमार सुरेश कुमार मिश्र एवं अन्य लोग मौजूद रहे।