पंचायत चुनाव के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षायो की तारीखों में हो सकता है बदलाव- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
लखनऊ। 24 अप्रैल से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होनी हैं. इसे लेकर संशय कायम हो गया है. शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में हेर फेर किया जा सकता है. अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक 24 अप्रैल से बोर्ड परीक्षायें होनी हैं लेकिन, पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद यदि इसमें कोई बदलाव करना हुआ तो तिथियों में अंतर करेंगे.
बता दें कि अप्रैल के पहले हफ्ते में पंचायत चुनावों की घोषणा हो जाएगी. अभी तक के अनुमान के मुताबिक अप्रैल के आखिरी दिनों या फिर मई के पहले हफ्ते में चुनाव होंगे. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों पंचायत चुनाव की तिथियों से ओवरलैप हो जाएंगी. इसलिए शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा को अब कहना पड़ा है कि पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद यदि जरूरत पड़ेगी तो बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया जायेगा.
इससे पहले रायबरेली में दिनेश शर्मा ने कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं की घोषित तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. जारी कार्यक्रम के मुताबिक ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसी बीच हाईकोर्ट के आरक्षण को लेकर आये नये आदेश के चलते होने वाले पंचायत चुनाव थोड़े और आगे बढ़ गये. हाईकोर्ट का आरक्षण को लेकर नया आदेश न आया होता तो अभी तक प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी होती और आचार संहिता लग गयी होती.
पंचायत चुनाव बनी बड़ी समस्या
समस्या ये है कि जिन शिक्षकों को चुनाव कराना है और जिन स्कूलों में वोट पड़ना है. वहीं बोर्ड की परीक्षाएं भी कराते हैं. चुनाव के चलते स्कूल भी खाली नहीं रहेंगे. ऐसे में एक साथ वोटिंग और परीक्षा आयोजित करा पाना संभव नहीं होगा. जाहिर है पंचायत चुनाव के आगे खिसकने से बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों के भी आगे बढ़ने की संभावना पैदा हो गयी है.
