शाहजहापुर में स्वामी शुकदेवानंद महाविद्द्यालय में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद किया

WhatsApp Image 2021-03-23 at 6.29.41 PM

शाहजहापुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्द्यालय में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद किया गया
स्वामी शुकदेवानंद महाविद्द्यालय के इतिहास विभाग की ओर से शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के बलिदान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवनीश कुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के इतिहास में क्रांति की तीन धराये उठी,इनमे से दूसरी धारा का नेतृत्व शाहजहाँपुर शहर के क्रांतिकारियों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,अशफ़ाक़ उल्लाह खान,ठाकुर रोशन सिंह द्वारा किया गया।


अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता कुमुद मिश्रा ने कहा कि शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु को सांडर्स की हत्या के संदर्भ में फाँसी की सजा सुनाई गई थी,सांडर्स वही व्यक्ति था जिसके लाठीचार्ज के फलस्वरूप लाला लाजपतराय की मृत्यु हो गयी थी।


राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि भगत सिंह जब बहुत छोटे थे तो कुछ अंग्रेजो ने उनके दादा से अभद्रता कर दी थी जिसके बाद उनके दिल मे अंग्रेजो के प्रति नफरत भर गई। गोष्ठी का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक सिंह तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ शालीन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।