यूपी के बदायूं में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, छह और कोरोना पाजीटिव केस मिले
बदायूं। जनता कर्फ्यू की वर्षगांठ के दूसरे दिन बदायूं जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। आज जिले में छह और कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं। जिले में आज 1655 एंटीजन और 631 आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए। एंटीजन किट के माध्यम से जिले में कुल छह कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं। इसमें म्याऊं में एक, अलापुर में एक, कादरचौक में तीन और जगत में एक कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं।
जिले में आज 75 सैंटरों पर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के 4622 व्यक्तियों और 45 से 59 वर्ष के विभिन्न बीमारी से ग्रस्ति 257 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया। सीएमओ डा. यशपाल सिंह ने जनता से मास्क लगाने, दो गज की दूरी और बार-बार हाथ साबुन से धोने की अपील की है।
