बदायूँ। कपिलेश फाऊंडेशन लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में बदायूं के विष्णु असावा, षटवदन शंखधार, अचिन मासूम,आकाश ने 72 घंटे चले निरंतर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था | गायत्री शक्तिपीठ बहेड़ी पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया|जिसमें मुख्य अतिथि डां विनय कुमार जिला कारागार अधीक्षक रहे | उन्होंने इन सभी के लिए गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र से सम्मानित करतें हुए कहा कि विष्णु असावा, षटवदन शंखधार, अचिन मासूम, आकाश का नाम गोल्डन बुक ऑफ में रिकार्ड होना एक गर्व की बात है साहित्य के क्षेत्र में बदायूं की धरती बहुत उपजाऊ है जो लगातार युवा साहित्यकारों को प्रेरित करती रहती है मुझे भी आप सभी के साथ बैठने का मौका मिल जाता है |यह सौभाग्य की बात है| बदायूं में साहित्यिक क्षेत्र में तमाम युवा काम कर रहे हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल कर चुके हैं यह सभी बधाई के पात्र हैं। जिला कारागार अधीक्षक प्रशासन ने कार्यक्रम में इन सभी साहित्यकारों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया| कपिलेश फाऊंडेशन की सचिव शिप्रा खरे और यतीश शुक्ला का भी आभार व्यक्त किया गया । संचालन षटवदन शंखधार ने किया |