बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को विकासखंड जगत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खरखोली खुर्द एवं इस्लामगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों से गिनती, पहाड़े, विलोम शब्द, पुस्तकों के पाठ आदि सुना और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डीएम ने अध्यापकों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में बेहतर सुविधा रखी जाएं। समस्त अध्यापक विद्यालय समय से पहुंचकर बच्चों को मेहनत से पढ़ाए। बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारी के शिक्षा दी जाए। दोनों विद्यालयों में पंखे, विद्युत वायरिंग आदि की चोरी की जानकारी देने पर पुलिस विभाग को कार्रवाई करने के पत्राचार करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर एवं आसपास साफ सुथरा रखा जाए। बरसात में विद्यालयों की छत पर उगी घास को साफ कराया जाए। बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाया जाए। विद्यालयों में हैंडवॉश संचालित रहे और शौचालयों को साफ सुथरा रखा जाए। मध्यान्ह भोजन को देखते हुए शिक्षकों को निर्देश दिए की बच्चों को मिड-डे मील में निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन दिया जाए। विद्यालय में बच्चे प्रॉपर ड्रेस में पढ़ने आए।