बदायूँ। सदर नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने बताया कि अगामी दिनों में ईद मिलाद-उन-नबी (बारह रवीउल अब्बल) एवं श्रीराम नवमी का त्यौहार है। जुलूस मार्ग और श्रीराम शोभायात्रा मार्ग की सड़को पर नगर पालिका की ओर से मैटिंग बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर की जनता के अनुरोध पर जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में नगर पालिका परिषद, बदायूँ के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। बारह रवीउल अब्बल के अन्तर्गत निकलने वाले जुलूस के मुख्य मार्गो पर पालिका के द्वारा मैटिंग बिछाई जायेगी तथा इसी तरह दशहरा से पूर्व निकलने वाली राम बारात जिन मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगी, उन मुख्य मार्गो पर भी पालिका के द्वारा मैटिंग बिछाई जायेगी। ताकि उक्त पर्वो को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा सके।