बदायूँ। भारत विकास परिषद द्वारा चलाई जा रही “भारत को जानो” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के क्रम में आज राजकीय इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल ने भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया साथ ही आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने से छात्र-छात्राओं में भारत के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी । सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं एवम कॉलेज के अध्यपकगण ने भी आज की इस प्रतियोगिता पर काफी खुशी जाहिर की। भारत विकास परिषद की ओर से आज के इस कार्यक्रम में वीरेश कुमार वार्ष्णेय, अजय कुमार सक्सेना, रामौतार मिश्रा, हरि कृष्ण वर्मा आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे। भारत को जानो प्रतियोगिता कल दिनांक 21 सितंबर को भगवान परशुराम इंटर कॉलेज नेकपुर में संपन्न होगी।