उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे जमीनी बटबारे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी – डन्डे चलने लगे । जिसमे एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए । घायलों का उझानी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार की सांय 6 बजे के करीब उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लामई के रहने वाले दुर्वेश पुत्र रामसिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसका अपने परिवारी चाचा राजाराम आदि लोगों से बटवारे का विवाद चल रहा है। तहरीर में लिखा है कि विपक्षी विजेंद्र ने फोन कर आपसी विवाद के रुपयों के बहाने उसे उसके ही प्लॉट पर बुलाया जहां पहले से मौजूद राजाराम पक्ष के चार लोगों ने उसे गालिया देना शुरु कर दी जब उसने विरोध किया तो राजाराम पक्ष के लोग उसे लाठी – डन्डों से मारने लगे । उसकी चीख पुकार पर उसे बचाने आई उसकी माँ मुन्नी देवी व उसके भाईयों रामवीर व हरि किशन को लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । वहीं दूसरे पक्ष के राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि हमारा परिवारी साझेदार मुन्नी देवी व उसके बेटो ने हमारे साझे की जमीन का रास्ता बन्द कर दिया । जब मुन्नी देवी पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे लड़के अखिलेश व रतिराम के साथ मारपीट की । सूचना मिलने पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल दुर्वेश, हरि किशन, रामवीर व मुन्नी देवी को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।