उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाली बुजुर्ग महिला बैंक से रुपए निकालकर घर जा रही थी तभी अज्ञात युवक ने बुजुर्ग महिला को बातों में फंसाकर उससे हजारों रुपए ठग लिए और फरार हो गया। जिसकी पीडिता ने पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार की सुबह 11 बजे के समीप नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज सब्जी मंडी के पीछे रहने वाली हसीन बानो (65) पत्नी इरफान ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है। कि वह नगर के बदायूँ रोड पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा उझानी से अपने खाते से 25 हजार रुपए निकालकर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में एक अज्ञात युवक मिल गया। जिसने फिरोजाबाद में काम कर रहे मेरे लड़के कामरान का नाम लेते हुए मुझे अपनी बातों में फंसाकर ई – रिक्शा पर बैठाकर बाईपास पर ले गया और वहां रास्ते में एक गोदाम दिखाकर खुले रुपए बंधे करने के बहाने 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पीडिता ने बताया जब काफी समय तक अज्ञात युवक नहीं लौटा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीडिता ने ठगी करने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी चैक किये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।