उझानी में सड़क हादसे में घायल होमगार्ड की बरेली अस्पताल में मौत
उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाला होमगार्ड किसी काम से थाना क्षेत्र के एक गांव गया था। जब वह सड़क किनारे अपने साढू से बात कर रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो कार ने रौंद दिया। जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहीं ग्रामीणों ने बोलेरो कार को पुलिस को सौंप दिया। कार की टक्कर से घायल होमगार्ड की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे बरेली उपचार को ले गए जहां उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक होमगार्ड की पत्नी ने कार व चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव जजपुरा की रहने वाली सुमन पत्नी फूलसिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनका पति फूल सिंह 5 सितम्बर को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर किसी काम से गए थे । जब वह उसी दिन सांय साढ़े तीन बजे कुडा नरसिंहपुर से वापस आ रहे थे तभी रास्ते में उनके साढू नरेशपाल मिल गए तो दोनों लोग सडक किनारे खड़े होकर आपस में बात करने लगे । तहरीर में लिखा है तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे खडे उसके पति को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होमगार्ड को मेडिकल कॉलेडा में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली हायर सेंटर रैफर कर दिया। परिजनों ने होमगार्ड फूल सिंह को बरेली के सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान 7 सितम्बर की रात 9 बजकर 50 मिनट पर होमगार्ड फूल सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया । होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की पत्नी सुमन ने वाहन व चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।













































































