बदायूँ। आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कालेज के मैनेजर जोहेब अली सैय्यद ने बताया कि ताज एंड जाकिर सैय्यद फैमिली चैरिटैबल फाउन्डेशन अमेरिका व आसिम सिद्दकी ऐजूकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवेद सैय्यद अमेरिका के संयुक्त प्रयास से वित्तीय रूप से कमजोर सभी कालेज एवं सभी जाति व धर्म के छात्र-छात्राओं के लिए एक छात्रवृत्ति की शुरूआत की गई है। जिसके फार्म आनलाइन भरे जा रहे है। सभी छात्र-छात्राएं www.tzsyedfoudation.org पर आनलाइन फार्म भरकर आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कालेज में सभी आवश्यक संलग्नक के साथ जमा करें। फार्म भरने की अन्तिम तिथि 20 सिंतम्बर 2023 है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 9917433783 ,9410643446