बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आज रोटरी क्लब बिसौली के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक अनुज कुमार वाष्णेय ने ने 140 मरीजों की आंखों की जांच की। और चिन्हित कर आपरेशन की सलाह दी। शिविर में निशुल्क चश्मे की जांच की गई। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार वाष्णेय ने आंखों की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से हमें अपनी आंखों की जांच कराते रहने की सलाह व प्रतिदिन आंखों से संबंधित योग भी करने की सलाह दी। शिविर दिनेश मधु हॉस्पिटल चेयरमेन रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आंखों की जांच के शिविर आगे भी लगाए जाते रहेंगे। उक्त शिविरों में मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। इससे पहले शिविर का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर मनोज महेश्वरी,सचिव आलोक गर्ग,डॉ जितेंद्र कुमार रजनीश गुप्ता,विनय कुमार मिश्रा अतुल यादव,विष्णु कुमार,भावना अजीत कुमार केशव कुमार,इंतजार अली सुमित पाठक,रिंकू पाठक शहादत बख्श राजकुमार शर्मा,अश्वनी शर्मा डॉ प्रमोद शर्मा आदि लोग थे।