बदायूं । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी बफाती मियां ने आज एक प्रेस वार्ता शहर कार्यालय मोहल्ला सोथा में शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद ज़ाहिद के निवास पर की। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रिय प्रधानमंत्री को अचानक एहसास हुआ और उन्होंने गैस सिलेंडर पर ₹200 कम करके जनता की वाहवाही लूटने की कोशिश की है ।उन्होंने कहा कि पिछले तकरीबन नौ वर्षों से लगातार गैस की कीमतों में बढ़ौतरी होती रही और प्रधानमंत्री जी ने कोई ध्यान नहीं दिया 2014 में गैस की कीमत ₹400 रु थी जिसमें ₹120 सब्सिडी भी मिलती थी लेकिन 14 के बाद लगातार 2023 तक 1150 रुपये का गैस सिलेंडर हुआ इससे आम जनता की जेब से 68000 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ा ।उन्होंने उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को भी नहीं बक्सा जिस दिन गैस की कीमतें ₹200 कम की जा रही थी उसी दिन सुभाष चंद्र का 69000 करोड रुपए का कर्ज माफ किया गया। प्रधानमंत्री मित्रों का ध्यान रखते हैं अगर आप गरीबों के हमदर्द होते तो कुछ राहत गरीबों को किसानों को व्यापारियों को भी देते । लेकिन आप सूट वाले मित्रों के हमदर्द हैं। गरीबों के नहीं। उन्होंने कहा कि आज देश में सरकारी स्कूल कॉलेज की आईआईटी आईआईएम की फीस चार गुना बड़ी है। प्लेटफार्म और हवाई जहाज के किराया कितना बढ़ा दिया गया ।टोल टैक्स से आम जनता को लूटा जा रहा है। जनता यह सब जान चुकी है और अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली 2024 में इंडिया गठबंधन की भारी बहुमत से जीत होगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी शहर महासचिव अमन खान शहर सचिव जावेद मिर्जा नईम खान आदि लोग मौजूद रहे।