शाहजहापुर। स्वामी शुकदेवानंद कालेज के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी सप्ताह का अयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रो० रूपांशुमाला एक विशिष्ट अतिथि डॉ दुर्गावती सिंह एंव कार्यक्रम अध्यक्ष कालेज के प्राचार्य प्रो० आर०के० आजाद ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि एंव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया। ’’हिन्दी सप्ताह’’ के प्रथम दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन चित्रकला विभाग के सहसंयोजन में संपन्न हुआ। प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि प्रो० रूपांशुमाला एवं विशिष्ट अतिथि डॉ दुर्गावती सिंह ने कार्यक्रम में शमिल हो कर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। निर्णायक मंडल द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में शशांक प्रथम, सबा, रुचि देवी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं निहारिका शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में प्राचार्य (प्रो०) आर० के० आजाद ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो० आलोक मिश्र ने छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। प्रमोद यादव ने हिन्दी सप्ताह आयोजन की रूपरेखा छात्रो के सामने रखी और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सुजीत वर्मा ने पोस्टर प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन दुर्गविजय द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ० श्रीकांत मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम मे चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ0 अर्चना गर्ग, प्रज्जवल पुण्डीर, संदीप वर्मा, मृदुल पटेल, आदर्श शुक्ला, वागीश कुमार, रवि कुमार, जाहन्वी मिश्रा, सुमित भारद्वाज, शक्ति कुमार, हिमांशु, सूर्यप्रताप सिंह, प्रियांशु सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।