उझानी मे किराना सेल्समैन के घर से सोने – चांदी के आभूषण नकदी चोरी
उझानी। नगर के एक मौहल्ले में कितना सेल्समैन के घर घुसकर अज्ञात चोर घर में बक्से में रखे सोने – चाँदी के आभूषण समेत हजारों रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गए । घर में सामान तितर बितर देख परिजनों को जब घर में हुई चोरी का एहसास हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । किराना सेल्समैन ने घर में हुई चोरी की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को कस्बा उझानी के मौहल्ला गंजशहीदा में रहने वाले एहसान पुत्र उस्मान किराना के सामान की सेल्समैनी करते हैं।

बीती रात अज्ञात चोर खाली प्लाट में सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़कर घर में उतर गए और बक्से में रखे सोने – चाँदी के आभूषण समेत हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए । पीडित किराना सेल्समैन ने पुलिस दी तहरीर में लिखा है कि वह परिवार के साथ रात में घर की छत पर गहरी नींद में सो रहा था कि पड़ोस में खाली पड़े प्लाट से अज्ञात चोरों ने सीढ़ी लगा ली और छत पर चढ़कर जीने में लगा ताला तोडकर घर में उतर गए और कमरे का ताला तोड़कर कमरे रखे संदूक का ताला तोड़कर संदूक में रखे थैले से एक सोने का हार, एक जोड़ी झाले सोने के , दो अंगूठी जनानी सोने की, एक अंगूठी मर्दानी सोने की, एक लॉकेट सोने का, दो जोडी जेवरी चाँदी की व 15 हजार रुपए की नकदी अज्ञात चोर चुराकर मेन गेट में लगा ताला तोड़कर फरार हो गए। किराना सेल्समैन ने बताया कि जब उनकी आंख खुली तो नीचे आकर कमरे में सामान तितर बितर देख और कमरे से आभूषण व नकदी गायब देख उन्हें चोरी का एहसास हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । एहसान ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से लाखों रुपए के आभूषण समेत हजारों रुपए की नकदी चुरा ले गए हैं। चोरी की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किराना सेल्समैन से जानकारी हासिल की । वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया है। पुलिस मामले की सरगर्मी से जांच में जुटी है।













































































