10 हजार युवाओं को राष्ट्रीय लोकदल मे जोडने का काम किया जायेगा

बदायूं। युवा राष्ट्रीय लोकदल के युवा संवाद सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कमला नगर निकट मंडी समिति ककराला रोड बदायूँ पर किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने की, तथा युवा संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरादाबाद से आये युवा रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह रहे। युवाओं को सबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा युवा राष्ट्रीय लोकदल के माध्यम से जिले मे जगह जगह प्रशिक्षण शिविर लगाये जायगे जहां लोगों को राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से अबगत कराया जायेगा जिले के हर बूथ पर दस यूथो को जोडा जायेगा , संगठन की मजबूती पर जमीनी काम करने बालो को ही राष्ट्रीय लोकदल मे जगह है , प्रशिक्षण शिविर के ट्रैंड युवाओं के द्वारा आज से 120 दिनो के अंदर जिले के हर गांव नगर मौहल्ला के घर घर तक राष्ट्रीय लोकदल की बिचारधारा को पहुचाने का काम करेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी की नीतियो से युवाओं को अबगत किया जायेगा जल्द ही बदायूं के युवा जिलाअध्यक्ष की घोषणा की जायेगी। युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव योगेश यादव ने कहा युवा देश की रीड़ है और राष्ट्रीय लोकदल युवाओं का दल है राष्ट्रीय लोकदल अब जल्द जिले के हर गांव गांव जाकर युवा और छात्रो को राष्ट्रीय लोकदल से जोडेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी के आदेशानुसार जिले के गांवो से लगभग 10 हजार युवाओं को राष्ट्रीय लोकदल मे जोडने का काम किया जायेगा, राष्ट्रीय लोकदल किसानों नौजवानो ,छात्रो का दल है एक यही बो पार्टी है जो हर समय किसानों के लिए खडी है युवा संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा सरकार दिन पे दिन सरकारी विभागों को बेचकर बचे खुचे रोजगार खत्म करने पर लगी है और युवाओं को पकोडे बेचकर आत्मनिर्भर होने का भरोसा दे रही हैं , सरकार अपने पूजीपति मित्रो को खुश करने के लिए देश की सम्पत्ति का खुले तौर पर अपने मित्रो के हाथो नीजिकरण कर रही है और इस नीजिकरण को देशहित मे बताकर अपने अम्बानी मित्र को देश की सम्पत्ति बेच रही हैं जो भारत के भबिष्य के लिए बहुत दुखदायी साबित होना है। प्रदेश उपाध्यक्ष उस्मान गद्दी ने कहा राष्ट्रीय लोकदल मे ही किसानों नौजवानो छात्रो का उज्वल राजनीतिक भबिष्य है लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान मे रखते हुये राष्ट्रीय लोकदल को वूथ स्तर से मजबूत किया जायेगा। इस मौके पर दीपक रधावा , गुरमीत चीमा , सूर्याश, गौरव यादव सभासद , सोमेन्द्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष ,शिवम सक्सेना, रोहिताश शर्मा, फुरकान खान एडवोकेट, लल्ला, शिवम सक्सेना ,ध्रुव यादव ,संजीव यादव , केशव गुप्ता मौहम्मद मिंया, गुड्डू भाई ,देवेन्द्र सिंह , हरिनंदन सिंह पटेल , फरियाद आल्वी , अशुल सक्सेना, राजू सागर , वीरेश यादव , आशीष यादव पूर्व युवा क्षेत्रीय महासचिव, विनोद शाक्य,पवन यादव युवा महासचिव,सौरभ यादव, दुर्वेश कुमार , प्रदीप कुमार, बिशेष, वीरेश यादव , दीपू गुप्ता,जयवीर सिंह, समर सिंह , प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।