बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुरानाऔर अनन्या पांडे स्टारर मूवी ड्रीम गर्ल 2 बीते दिन सिनेमाघर पहुंच गई। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ‘पूजा’ के रोल में ‘ड्रीम गर्ल’ में छाने के बाद एक बार फिर आयुष्मान खुराना ने सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा अपना जलवा दिखाया है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में एक बार फिर ‘पूजा’ बनकर आए आयुष्मान खुराना दर्शकों का दिल जीतते दिखे। जिसकी वजह से फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग हासिल की। हालांकि इसके बावजूद फिल्म पहले दिन उम्मीद के मुताबिक 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग का आंकड़ा शायद ही पार कर सके। सामने आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की मूवी ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों से 10 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा छूते-छूते रह जाएगी। खबरों के मुताबिक मूवी पहले दिन कुल 9.50 करोड़ रुपये की रेंज में कमाई करने वाली है। ये कमाई 8.70 से लेकर 9.70 करोड़ रुपये की रेंज में हो सकती है। खबरों की मानें तो मूवी ने देश की 3 बड़ी नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस से ही कुल 5 करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन हासिल कर ली है। इन तीनों मल्टीप्लेक्सेस का योगदान मूवी को होने वाली कमाई में 60 फीसदी का रहता है। ऐसे में लग रहा है कि मूवी शायद ही 10 करोड़ की कमाई का कुल आंकड़ा पार कर सके। इस हिसाब से लगता है कि आयुष्मान खुराना की मूवी ‘ड्रीम गर्ल 2’ उनकी मूवी के पहले पार्ट की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। इससे पहले आयुष्मान और नुसरत भरूचा की साल 2019 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने पहले दिन कुल 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘ड्रीम गर्ल 2’ की अर्ली एस्टिमेट्स की रिपोर्ट इशारा करती है कि ये रिकॉर्ड पार करना थोड़ा मुश्किल होगा। फिल्म को दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए माना जा रहा है कि ये मूवी वीकेंड पर तेज रफ्तार पकड़ेगी। इस फिल्म को बेहद कम बजट में बनाया गया है। फिल्म की मेकिंग कॉस्ट कुल 35-40 करोड़ के बीच ही है। ऐसे में वीकेंड पर तेज कमाई कर ये मूवी आसानी से हिट का टैग हासिल कर लेगी।