बरेली। चोरों ने घर के अंदर से बाइक चोरी कर ली। पूरा मामला बरेली यूनिवर्सिटी के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास एक घर में चोरी करने के इरादे से चोर घुसे और वहीं पर खड़ी स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी कर फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं बरेली पुलिस मामले की जांच में जुटी ।फिलहाल अभी तक पुलिस चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई ।वही आपको बताते चलें बाइक स्वामी का नाम रिंकू गौतम जो कि जिला पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सारंदा पट्टी के रहने वाले हैं। जिनके बड़े भाई अनिल कुमार किराए पर रहकर बरेली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं। आपको बता दें यूपी में आए दिन चोरी की घटना लगातार बढ़ रही हैं ।