उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक युवक को मृतक बताकर पडोसियों पर हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से मुकदमा लिखाने वालों को पुलिस ने मृतक युवक को जिंदा बरामद कर दोनो भाईयों को जेल भेजा है।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकुटिया निवासी श्याम सिह पुत्र मलखान सिह ने पांच माह पहले कोतवाली में अपने भाई धनवीर पुत्र मलखान को रहस्यमय ढग से लापता होने की गुमशुदगी 10 नवंबर 2020 को दर्ज कराई थी।श्याम सिंह ने अपने पड़ोसी सोहन लाल पुत्र गुलजारी,अमृत,अतुल, विजय पुत्र सोहनपाल को सबक सिखाने के लिये अपने भाई धनवीर पुत्र मलखान सिंह का अपहरण कर हत्या कर उसके शव को कही ठिकाने लगाने का प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिया जिसमें न्यायालय के आदेश पर 16 फरवरी 2021 को कोतवाली में सोहनपाल पुत्र गुलजारी,अमृत, अतुल,विजय पुत्र सोहनपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।विवेचना एसएसआई जयप्रकाश कर रहे थे।एसएसआई के तबादले के बाद विवेचना एसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया को सौप दी गई थी जिसमें मुखविर की सूचना पर एसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया,कांस्टेबिल कुशकांत, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र ने धनवीर पुत्र मलखान को जिंदा बरामद कर लिया।जिसको उसके भाई श्याम सिंह ने मृतक का अपहरण कर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का झूठा ड्रामा रचा था।पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले श्याम सिंह व धनवीर पुत्र मलखान को मृतक दर्शाने वाले दोनो सगें भाईयो को पुलिस ने जेल भेजा है साथ ही झूठी रिपोर्ट में फंसे सोहन पाल पुत्र गुलजारी, अमृत, अतुल,विजय पुत्र सोहन पाल ने राहत की सांस ली है।