बदायूँ। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप एन. आई. एक्ट138 के अन्तर्गत चैक बांउन्सिग से सम्बन्धित मामलों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने हेतु दिनांक 12 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत तथा दिनांक 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के सम्बन्ध में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के द्वारा बृहस्पतिवार को न्यायिक अधिकारियों की बैठक की गयी। इसके सन्दर्भ में सारिका गोयल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिकाधिक सम्बन्धित वादों को चिन्हित कर निस्तारित किये जाने हेतु समुचित प्रयास करने के निर्देश दिये गये।