दायित्वों का निर्वहन समय से करें अधिकारी : डीएम
बदायूं। कर करेत्तर, राजस्व कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा किया जाए। राजस्व वसूली में पीछे रहे अधिकारी मेहनत से कार्य करें। न्यायालय में पुराने लंबित वादों को समय से प्राथमिकता पर निर्धारित किया जाए। सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। अधिकारी अपने दायित्वों का समय से निर्वहन करें। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, प्रवर्तन एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समय से वसूली पूर्ण करें। डीएम ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग से संबंधित सरकारी सेवाओं के अंतर्गत समस्त तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण हैसियत प्रमाण पत्रों के लंम्बित आवेदनों को समय से जारी किए जाएं। ऑनलाइन खतौनी करने की प्रगति बढ़ाई जाए। विरासत के मामले समय से निपटाए जाएं। एंटी भू माफिया कार्यक्रम के अंतर्गत कहीं भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली, कर करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए मानक के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली मानक के अनुरूप न होने पर विभागीय अधिकारियों को अभियान चलाते हुये बकाये की वसूली कराने के निर्देश दिए। डीएम ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि न्यायालय में लंबित पुराने वादों का प्राथमिकता पर सुनवाई कर निस्तारण करें। निस्तारण पंजिका भी बनाएं, जिससे अवलोकन किया जा सके निस्तारण की स्थिति क्या है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि उर्वरकों की कालाबाजारी ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि लंबित उचित दर की दुकानों का प्रस्ताव कराकर आवंटित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ऐसी कार्यशैली अपनाएं जिससे निर्दोष लोगों को परेशानी ना हो। सभी कर मानक अनुसार वसूल किए जाएं। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/लम्बित सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्राप्त सन्दर्भ डिफाल्टर/लम्बित की श्रेणी में नही आना चाहिए। सभी अधिकारी समय-समय पर पोर्टल पर सन्दर्भों की जाँच करते रहें। उन्होंने कहा कि जो भी संदर्भ किसी भी माध्यम से प्राप्त होते हैं यदि वह विभाग से संबंधित नहीं है तो उन्हें कार्यालय स्तर पर किसी भी दशा में लम्बित न रखते हुए अग्रसारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जिससे कि शिकायतकर्ता को पुनः शिकायत न करनी पड़े। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।