उझानी। कोतवाली क्षेत्र के कछला के एक वार्ड में गालियां देने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने एक युवक को लाठी – डन्डों से पीटकर घायल कर दिया । घायल युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला के वार्ड नंबर 6 के रहने वाले हरि सिंह (30) पुत्र बुधपाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि पड़ोस में रहने वाले शराब पीकर गाली दे रहे थे । जब उसने गालियां देने का विरोध का विरोध किया तो तीन लोगों ने उसे लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल हरि सिंह ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।