कुवरगांव। नगर पंचायत कुवरगांव में चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा आवंटित दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के आगे ठेला खोमचा लगवाए जा रहे ।जिनसे प्रतिमाह 2 हजार से लेकर 3 हजार रुपए तक की अवैध बसूली की जा रही है मामला नगर पंचायत चेयरमैन के संज्ञान में पहुंचने के बाद ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस थमाने का कार्य किया जा रहा है जहां वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत आंवला बदायूं मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वार्ड नंबर 5 निवासी राजू पुत्र तेजराम के नाम ठिया आवंटित किया गया था लेकिन उसके आगे एक ठेला खोमचा लगाकर मिर्चें पकौड़ी बेचने का कार्य किया जा रहा है जिसका किराया भी नगर का एक दुकानदार अवैध रुप से बसूल कर रहा था व खोमचा संचालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर गंदगी रखी जा रही है जिसकी शिकायत कई बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में की गई थी।इसी को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत ने 24 जून को खोमचा संचालक को तीन दिन के अंदर ठेला/खोमचा हटाने का नोटिस दिया है। खोमचा न हटाने पर संचालक का आवंटन निरस्त करते हुए बेदखल कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक चौराहे पर एक चाऊमीन ठेला वाले से भी एक दुकानदार प्रतिमाह ढाई हजार रुपए अवैध बसूल कर रहा है। इस संबंध में चेयरमैनपति अरविंद रावत का कहना है कि खोमचा संचालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने गंदगी रखी जा रही थी और जिसकी अवैध बसूली किसी और के द्वारा की जा रही थी ।जिस कारण तीन दिन में खोमचा ठेला हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया ।अगर खोमचा संचालक द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो ठिया का आवंटन निरस्त किया जाएगा ।