मुजरिया । जिलेभर में आज भैया दूज पर रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। बसे खचाखच भरी हुई चली। पीतल नगरी रोडवेज डिपो से चलकर बिल्सी मुजरिया कासगंज एटा मैनपुरी तक संचालन होने बाली बस पर चालक सोनू सिंह परिचालक प्रभात कुमार सिंह है। बस 94 यात्रियों से भरी रही।। बस में यात्री खड़े होकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं ।परिचालक प्रभात कुमार सिंह ने अपनी बहन से भाई दूज कराई। साथ ही इस मार्ग से जाने बाली बहनो को भी अपने गतव्य को पहुँचाना तथा अपनी ड्यूटी करना जरुरी समझा ।परिचालक प्रभात कुमार सिंह पीतल नगरी कमला बिहार मुरादाबाद के रहने बाले है ।इन्होने अपनी बहन पूनम सिंह चौहान से टीका कराया और ड्यूटी भी की। चालक सोनू सिंह भी भाई दूज करते नजर आ रहे है ।पूनम सिंह ने अपने सगे भाई प्रभात कुमार सिंह के साथ मुँह बोले भाई सोनू सिंह को भी तिलक लगाया।।परिचालक प्रभात कुमार सिंह अपनी बस लेकर गांतव्य को रवाना हो गए बहन भी अपने घर बापस लौट गई। भाई बहन का प्यार और उधर अपनी ड्यूटी को नियमानुसार करते नजर आये परिचालक।।