बदायूं। भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ हुई मारपीट के घटना में सम्मिलित आरोपियों को पकड़ने में देरी करने पर और पुलिस के खराब रवैया से नाराज .एमएलसी वागीश पाठक जी ने चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को कराया निलंबित! एमएलसी छोटे-मोटे विवादों में हस्तक्षेप नहीं करते परंतु जब बात अपने कार्यकर्ता की हो तो वह कार्यकर्ता के सम्मान में किसी भी हद तक जा सकते हैं.एमएलसी वागीश पाठक जी के लिए कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है….इस कार्यवाही से प्रशासन को यह समझना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान में जनप्रतिनिधि किसी भी हद तक जा सकते हैं!!मा. एमएलसी श्री वागीश पाठक जी रात्रि में लगभग 10:30 बजे बिल्सी के मा. विधायक श्री हरीश शाक्य जी के आवास पर उनसे मिलने जा रहे थे वह जब डीएम रोड पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि झगड़ा हो रहा है तो उन्होंने अपनी गाड़ियों को रुकवा करके बीच बचाव कर समझाया और अपने-अपने घर जाने के लिए कहा परंतु एमएलसी साहब वहां से निकल जाने के बाद उन्होंने फिर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा जी को घेर कर बेहद बेरहमी से पिटाई की इससे नाराज एमएलसी वागीश पाठक जी, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य जी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को इस घटना से अवगत कराया जनप्रतिनिधियों के फोन करने के बावजूद भी चौकी इंचार्ज और सिपाहियों द्वारा घटना में सम्मिलित आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई और पुलिस का खराब रवैया से नाराज एमएलसी वागीश जी, हरीश शाक्य जी, महेश गुप्ता जी ने तत्काल चौकी इंचार्ज समेत चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के लिए एसएसपी को निर्देशित किया और घायल मंडल अध्यक्ष के मेडिकल के लिए स्वयं रात्रि में 3:30 बजे अस्पताल पहुंचे….