बरेली । नवाबगंज ओसवाल चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान न किए जाने को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इसी सिलसिले में पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एवं रुहेलखंड प्रांत आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार किसानों से मिलने गांव-गांव पहुंचीं और उनकी समस्याएं सुनीं। एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि पिछले दो वर्षों से किसानों को सरकार, जनप्रतिनिधि और मिल प्रबंधन द्वारा लगातार मूर्ख बनाया जा रहा है। यह न केवल किसानों का अपमान है बल्कि उनके साथ किया गया एक गंभीर अन्याय है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को नवाबगंज तहसील में किसान अपनी मेहनत की कमाई के लिए आंदोलन करेंगे।सुनीता गंगवार ने कहा कि अब यह हक की लड़ाई किसान और संस्था पैनी नजर मिलकर लड़ेंगे और जब तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं होता, तब तक यह किसान महा आंदोलन जारी रहेगा।इस दौरान संस्था के कोषाध्यक्ष वहीद अहमद अंसारी, सदस्य ब्रह्मानंद गंगवार और बीडीसी अर्जुन गंगवार सहित कई लोग किसानों की इस लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।