दिल्ली-मेरठ-देहरादून हाईवे को सोमवार शाम से वनवे
मेरठ। दिल्ली-मेरठ-देहरादून हाईवे को सोमवार शाम से वनवे कर दिया या है। कार और दो पहिया वाहनों को एक ही साइड से निकाला जा रहा है। वहीं, हापुड़ और गढ़ रोड पर अभी वनवे व्यवस्था लागू नहीं की गई है, यहां पर दोनों साइड वाहन चल रहे हैं। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए यहां पर भी वनवे व्यवस्था लागू की जाएगी। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए सोमवार शाम से दिल्ली-मेरठ हाईवे को वनवे कर दिया गया है। मेरठ से गाजियाबाद तक रोड पर बैरीकेडिंग करके सभी कट बंद कर दिए गए हैं। भारी वाहन पहले ही बंद किए जा चुके हैं। शहर के भीतर अभी दोनों तरफ यातायात चल रहा है। दिल्ली रोड पर मोदीपुरम से बेगमपुल, परतापुर तिराहे तक दोनों तरफ वाहन चल रहे हैं। शहर के भीतर भी वनवे व्यवस्था का निर्णय कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए लिया जाएगा। अभी दिल्ली रोड पर ज्यादा संख्या नहीं है, इसलिए कार और दोपहिया वाहन चल रहे हैं।
– दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाली बसें मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर थाना भोजपुर कट से हापड़ होते हुए साइलो सेकेंड चौकी से हापुड़-मेरठ रोड, किठौर रोड से होते हुए गढ़ रोड से होते हुए मेरठ आ रही हैं। ऐसी ही जाने की व्यवस्था है।
– देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर आने वाली रोडवेज की बसें मवाना रोड से होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक जा पहुंच रही हैं। ऐसे ही वापसी की व्यवस्था है।
– मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह यातायात थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग से आ-जा रहे हैं। ये मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर आ जा रहे हैं।
– देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाला यातायात जिसे गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना हैं, वह यातायात पुलिस चौकी बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड से किठौर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है, ऐसे यात्री वाहन मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नर आवास चौराहा से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ रोड होकर आ जा रहे हैं।
– मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनुपर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है, ऐसे वाहन गढ़ रोड से जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर आ जा रहे हैं।
– बरेली-मुरादाबाद की ओर से आने वाला यातायात जिसे शामली बागपत व करनाल हरियाणा की ओर जाना है, ऐसे वाहन कस्बा किठौर स्थित हापुड़़ तिराहे से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से पिलुखवा, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए डासना इंटरचेंज से ईस्टन पेरीफेरल पर आकर बागपत होते हुए आ जा रहे हैं।













































































