उझानी।बरेली-आगरा हाइवे पर तेज रफ्तार बाइक सवारो ने कोविड वैक्सीनेशन ऑब्जर्वेशन को जा रही स्कूटी सवार बीएमसी को जबरदस्त ट्क्कर मार दी।बाइक की ट्क्कर से स्कूटी सवार महिला सड़क पर दूर जा गिरी जिससे गंभीर रुप से घायल हो गयी वहीं असंतुलित होकर बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने महिला व बाइक चला रहे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के बरेली-आगरा हाइवे पर कछला पैट्रोल पम्प के पास बीएमसी(ड्ब्लू एच ओ) जलधारा (27) पत्नी ग्राम सिठौली थाना इस्लामनगर की कछला अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन ऑवजर्वेशन रूम में ड्यूटी लगी थी।जलधारा अपने घर से स्कूटी द्धारा जैसे ही कछला के समीप पेट्रोल पम्प के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे बाइक सवार सौरभ (26) निवासी शिवपुरम कालोनी बदायूं व पीछे बैठे मोहित (24) पुत्र राम निवास निवासी शिव पुरम कालोनी बदायूं ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी।
बाइक की ट्क्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार जलधारा स्कूटी के साथ दूर तक सड़क पर घिसटती चली गयी जिससे स्कूटी सवार महिला लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं बाइक सवार टक्कर के बाद असंतुलित होकर गिरने से घायल हो गये।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने जलधारा व बाइक चला रहे सौरभ की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।