बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मार्च 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पाइप पेयजल परियोजना से आच्छादित हो। उन्होंने आमजन को जल संचयन व जल संवर्द्धन के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को शुद्ध व स्वच्छ जल आपूर्ति हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी के कार्मिक गांव-गांव जाकर आमजन को जल संचयन व जल संवर्द्धन का महत्व बताएं। उन्होंने कहा कि जल दोहन रोकना अति आवश्यक है। अधिशासी अभियंता जल निगम नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जनपद के 119 ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल परियोजना से जल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के 320 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन की द्वितीय चरण अंतर्गत व 402 ग्राम पंचायतों में तृतीय चरण के अंतर्गत पाइप पेयजल परियोजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कार्यदायी संस्था पीएनसी आगरा है। उन्होंने बताया कि एनसीसी हैदराबाद एजेंसी द्वारा दो ग्राम पंचायतों में पाइप पेयजल परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार जनपद में कुल 724 ग्राम पंचायतों में पाइप पेयजल परियोजना पर कार्य किया जा रहा है जिसकी कुल लागत लगभग रुपए 1400 करोड़ है। उन्होंने बताया कि मार्च 2024 तक घर-घर जल पहुंचने का लक्ष्य है, जिस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी द्वारा ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाकर ग्राम वासियों को जल संचयन व संवर्द्धन के प्रति संवेदीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाच इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी जनपद में कार्यरत हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, सहायक अभियंता जल निगम प्रदीप चौधरी, पीएसी एजेंसी के परियोजना प्रबंधक प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारी व एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।