श्री भामाशाह जयंती समारोह में भजन गायिका अंजली द्विवेदी के भजनों ने समा बांधा

बदायूं। श्री भामाशाह सेवा समिति की ओर से दानवीर शिरोमणि श्री भामाशाह जी की 476वी जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य आकर्षण एक शाम प्रभु श्याम के नाम भजन संध्या में अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका अंजली द्विवेदी के खाटू श्याम पर एक से बढ़कर एक शानदार भजनों पर लोग घंटो तक झूमते और थिरकते हुए खाटू श्याम की भक्ति में डूबे रहे। श्री भामाशाह सेवा समिति की ओर से बदायूं क्लब में खचाखच भरे पंडाल में हजारों लोगों की मौजूदगी में श्री भामाशाह जी की 476वी जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री वी एल वर्मा, भाजपा सांसद डा संघमित्रा मौर्या, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक ह,दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह,श्री भामाशाह सेवा समिति के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता उर्फ बंटी भैया ने अपनी टीम के साथ श्री भामाशाह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित,माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन, गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री भामाशाह सेवा समिति के राष्ट्रीय विधि सलाहकार एड० मुनेन्द्र कुमार सिंह ने श्री भामाशाह जी का जीवन परिचय पेश किया। श्री भामाशाह सेवा समिति के पदाधिका मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,अध्यक्ष को बैच लगा कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर और शाल ओढ़ाकर अभिनंदन और स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नगर विकास राज्य मंत्री और मौजूदा सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि दानवीर शिरोमडी श्री भामाशाह के सिद्धांतो से हम सभी को प्रेणा लेनी चाहिए, उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है,उनके सिद्धांतो को हम सभी व्यवहारिक जीवन में अपना कर अपने व्यापार और किसी भी प्रोफेशन में सफल हो सकते हैं। उनके सिद्धांतो को आज दुनियां मान रही हैं। उन्होंने कहा हम सभी को आज ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री भामाशाह सेवा समिति पिछले पांच वर्षो से श्री भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन कर रहे हे,इसके लिए समिति के सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने समिति की मुक्त कंठ से सराहना की। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही शोभाग्यशाली दिन है, कि आज हम सभी लोग उन श्री भामाशाह जी की जयंती मना रहे हैं,जिनके सिद्धांतो पर दुनिया चल रही है। जिन्होंने दान और व्यवसाय दोनो के ऐसे मूल मंत्र दुनियां को दिए,जिन्हे अपनाने से व्यक्ति खुद तरक्की करता है,तनाव से दूर रहता,आत्मसंतुष्ट रहता और दूसरे भी फलते फूलते है। उन्होंने श्री भामाशाह के कई प्रेणादायक संस्मरण सुनाए। उन्होंने श्री भामाशाह सेवा समिति और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता तथा उनकी टीम की इस आयोजन के लिए बधाई दी। दिनेश चन्द्र गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि बदायू शहर में श्री भामाशाह के नाम से चौराहा हे, जहा उनकी प्रतिमा लगी है और पांच साल से भव्य रूप से यहां उनकी जयंती समारोह मनाया जाता है,जिसमे सर्वसमाज शामिल होता है,बहुत खुशी की बात है,इसके लिए श्री भामाशाह सेवा समिति कि जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने श्री भामाशाह के बताए मार्ग पर चलने का सभी से आह्वान किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्ष ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले वैश्य समाज के साथ ही सर्वसमाज के सम्मानित समितियाँ श्री अग्रवाल सभा , कुमार तनय वैश्य सभा वार्ष्णेय कल्याण समिति माहेश्वरी सभा हरिशचंद्र वंशीय रस्तोगी सभा माहौर वैश्य सभा महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट पंजाबी सेवा समिति साहू राठौर सेवा समिति परशुराम राम सेवा समिति , डा० उर्मिलेश जन चेतना समिति , अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल , श्री गंगा आरती सेवा समिति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद शुरू हुई एक शाम प्रभु श्याम के नाम भजन संध्या। इसमें अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका अंजली दिवेदी ने जब खाटू श्याम के भजन गाना शुरू किए तो लोग मंत्रमुग्ध होकर एकाग्र मन से सुनने लगे और पंडाल में खाटू श्याममय माहोल हो गया। जब भजन गायिका अंजली ने खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति के दौरान दर्शकों से संवाद शुरू किया और पूरे लय, सुर ताल के साथ खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी तो लोग देर रात तक झूमते, थिरकते हुए खाटू श्याम की भक्ति में पूरी तरह डूब गए। सभी दर्शक और अतिथि खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर हो गए,पता ही नही चला कब आधी रात हो गई। लोग खाटू श्याम के भजनों पर आधी रात तक झूमते और थिरकते रहे। इस मौके पर भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह (विधायक दातागंज) , धर्मेन्द्र कश्यप (सांसद, आंवला ) , डा० संघमित्रा मौर्य (सांसद, बदायूं ), जिलाध्यक्ष बी.जे.पी राजीव कुमार गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर श्री भामाशाह सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष, विपिन अग्रवाल व एड० मुनेन्द्र कुमार सिंह , आकश कमल , राम किशन युवा टीम कनिष्क गुप्ता के नेतर्व में युवा टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी। श्री भामाशाह सेवा समिति के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता उर्फ बंटी भैया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला ने श्री भामाशाह सेवा समिति को भामाशाह जयंती समारोह की सफलता की कामना करते हुए शुभकामना संदेश भेजा है