बदायूं में ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह और जामा मस्जिद पर अदा की,मुल्क की तरक्की को दुआ मांगी

बदायूं । ईद उल अजहा का पर्व मनाया गया। सुबह 6:00 बजे ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद 6:30 खानकाए आलिया कादरिया पर ईद की नमाज अदा की गई फिर जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई और फिर उसके बाद कुर्बानी दी गई। पूर्व मंत्री आबिद रजा, सपा नेता हाजी रईस अहमद,जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद, यासीन गद्दी आदि ने नमाज अदा की और सभी को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने भी सभी मुबारकबाद दी है।

जामा मस्जिद इलाके में मेला लगा,इसमें चाट पकौड़ी,खेल खिलौनों की दुकानें लगी,जिसमे बच्चों की शाम तक खूब भीड़ रही।जामा मस्जिद के पास शहर में ईद मेला लगाया गया है जहां बच्चों ने जमकर आनंद लिया। ईद की नमाज के दौरान सभी ने अल्लाह की इबादत में एक साथ हाथ उठाए और देश की तरक्की एवं अमन चैन शांति के लिए दुआ की। ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज में उत्साह और उल्लास दिखाई दिया। डीएम मनोज कुमार और एसएससी डॉ ओपी सिंह ने ईद के त्यौहार पर सभी को मुबारकबाद दी और सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है। जिले में 9 जोनल मजिस्ट्रेट 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 23 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनके अलावा कई जगह पीएसी भी तैनात की गई है ईद-उल-अजहा/बकरीद के त्यौहार पर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस रही। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भ्रमणशील रहकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का निरीक्षण किया गया। ईद-उल-अज़हा / बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रमुख चौराहों, ईदगाहों/मस्जिदों आदि स्थानों पैदल गश्त किया गया। पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मुस्लिम वर्ग के लोगों द्वारा मस्जिदों और ईदगाहों में ही नमाज अदा की जा रही है । जनपद के समस्त अधिकारीगण त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील है । इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी ।