बदायूं में हीरो मोटोकार्प ने अपनी आइकॉनिक मोटरसाइकिल Passion + को नए अवतार में लॉन्च किया
बदायूं। मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी Hero Moto Corp ने आज Passion+ को शहर के दातागंज तिराहे स्थित जी.एस. हीरो शोरुम और उझानी रोड स्थित बसोमा स्थित जी एस हीरो शो रूम पर भव्य रूप से लॉन्च किया। जी एम राजीव शर्मा कहते हैं बदायू शहर स्थित शोरुम पर लांचिंग समारोह के मुख्य अतिथि ए आर टी ओ राम बचन गुप्ता रहे। उन्होंने लांचिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शो रूम के अधिकारी रजत सिन्हा कहते हैं

उझानी रोड स्थित बसोमा स्थित जी एस हीरो शोरुम पर लांचिंग समारोह के मुख्य अतिथि शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी के चेयरमैन विक्रांत मेंहदीरता रहे। उन्होंने लांचिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शो रूम के अधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि ग्राहको की लगातार बदल रही जरूरतो को देखते हुए Passion + स्टाइलिश कम्फर्ट और सुविधा का एक आदर्श संयोजन है। सेल्स अधिकारी शगुफ्ता खान कहती है कि नया Passion+ देश भर में Hero MotoCorp डीलरशिप पर 76301 रूपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। उद्योगपति एवं बदायू शहर स्थित जी.एस.हीरो के स्वामी अनमोल गुप्ता उर्फ मिक्की भैया ने बताया कि समय की मांग और बदलते फैशन के साथ ही बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में सभी सुविधाए दी गई है। उझानी रोड के बासोमा स्थित जी एस होरी शोरुम के मालिक एवम उद्योगपति अनुपम गुप्ता उर्फ मिक्की भैया कहते हैं कि हीरो मोटोकार्प कंपनी देश की नंबर वन कम्पनी है ।

यह दुनियां की ऐसी पहली कम्पनी है जो ग्राहकों का सबसे अधिक ध्यान रखती। यह कंपनी बहुत कम समय के अंतराल पर अपनी स्कूटी और बाइक को अपडेट करती रहती हे। ग्राहकों की पसंद और डिमांड के अनुसार यह अपनी स्कूटी और बाइक में चेंजिंग करती और सुविधाएं देती है।

यह कंपनी देश में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली पहली कम्पनी है। इस बाइक का जवाब नहीं है,मार्केट में इस बाइक की सबसे ज्यादा डिमांड है। दोनो शोरुम पर दोनो मालिकों ने सभी आग्न्तुको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जी.एस. हीरो बदायूँ एवं जी.एस.हीरो उझानी का सभी स्टाफ मौजूद रहा।




















































































