युवा मंच संगठन के रोजगार मेले में 213 बेरोजगारों का प्राइवेट कंपनियों में सर्विस के लिए चयन

WhatsApp-Image-2023-06-15-at-9.12.35-PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

उसहैत। युवा मंच संगठन के समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसहैत में निशुल्क रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया मुख्य अतिथि आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप एवं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के पुत्र ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के साथ रोजगार मेले का फीता काटकर उद्घघाटन किया वही मंच पर उपस्थित सारांश गुप्ता, नवागत चेयरमैन नवाब हसन, मुख्य अतिथि कीर्ति कश्यप, ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित का मेले का शुभारंभ किया । सभी का प्रतीक चिन्ह देकर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता सम्मान किया । रोजगार मेले में 583 युवाओं ने साक्षात्कार दिया जिसमें से 213 युवाओं को रोजगार हेतु सलेक्ट किया और अन्य सभी युवा इस मौके दिल्ली नोएडा रुद्रपुर आदि से आई हुई बीस कंपनियों के एचआर मैनेजर का भी सम्मान किया गया । इस मौके आंवला सांसद की पुत्री कीर्ति कश्यप एवं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के पुत्र ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम ने सयुक्त रूप से कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बड़े बड़े रोजगार मेले लगाएं जा रहे उसी क्रम में युवा मंच संगठन ने अच्छी पहल की ग्रामीण आंचल में रोजगार उपलब्ध कराने का जो काम किया वह सरहानीय है ऐसे रोजगार मेले लगाएं जाते रहने चाहिए जिससे युवाओं को नौकरियों मिलती रहे ।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

इस मौके पर कंपनियों को वूक कम्पनी के सीएमडी यति वैश्य एवं एमडी सौरव कुमार ने मुख्य कंपनियों मदरसन से एचआर विनोद कुमार , आईपीएल से एचआर सुरेश रैना , केएफसी से एचआर संदीप उज्ज्वल, आईपीएस एलटीडी से एचआर सुनील जी महेश जी, सुपर इंडिया पेटेंट केयर से एचआर ओमकार जी, ज़मोटो से एचआर अमजीत कुमार , स्वीगी से विपुल कुमार, टाटा 1 एमजी से एचआर नीतू गोयल, जेप्टो से एचआर आनंद विश्वकर्मा, पावर फ्लैक्स से एचआर आंचल चौहान आदि रहे । इंस्टीट्यूट बिआईएमटी के मैनेजमेंट ने साक्षात्कार के वारे में सबको अवगत कराया । इस मौके पर उसहैत चेयरमैन नवाब हसन ने सभी का आभार प्रकट किया । संचालन ध्रुव देव गुप्ता ने किया । इस मौके पर सचिन भारद्वाज अखिलेश गुप्ता यतेद्र कुमार गांधी अचल गुप्ता नरेश चंद्र गुप्ता धीरज गुप्ता लाखन राणा सोरन अंकुर गुप्ता हर्षित गुप्ता पुष्पेंद्र मिश्रा राज वर्मा कृष्ण शाक्य माधव गुप्ता सलमान सालिम आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights