बदायूँ। अंजुमन गुलामाने चिश्तिया साबरीना सोसायटी की ओर से छोटे सरकार की दरगाह पर प्रत्येक गुरुवार की भांति आज भी ठंडे पानी की सबील लगाई गई। पर्सनल ला बोर्ड के सचिव डा यासीन अली उस्मानी आदि ने अपने हाथो से जायरीनों और अन्य जरूरत मंद लोगों को ठंडा पानी पिलाया। सोसायटी के अध्यक्ष सलीम अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि अल्लाह सभी को नेक काम करने की तौफिक अता फरमाए। डा यासीन अली उस्मानी और सलीम अहमद ने दरगाह शरीफ में हाजिरी दी, गुलपोशी की ओर चादर चढ़ाई। मुल्क के लिए दुआ मांगी। और कहा हम सभी हिंदू,मुस्लिम, सिख,ईसाई ऐसे ही मिल जुल कर रहे। उन्होंने कहा कि गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा अन्य कोई पुण्य का काम नही है। पानी पिलाने से पुण्य मिलता है। इस मौके पर शमीम, जाबिर खा,आमिर खा,फिरासत, नजीम, गुड्डू आदि लोगों का सहयोग रहा।