बदायूं। मंगलवार को विशेष लोक अभियोजक सी पी सिंह बरेली से बदायूं आने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां अचानक गिर गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज कछला गंगा घाट पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता और अन्य लोग शामिल हुए और श्रंधांजली अर्पित की। बदायूं शहर के सम्राट अशोक नगर मे रहने वाले अधिवक्ता चंद्र प्रताप सिंह विशेष न्यायालय पाक्सो कोर्ट में विशेष लोक अभियोजक के रूप में कार्यरत थे। परिजन के मुताबिक उनकी मां की तबीयत खराब चल रही थी ।जिन का इलाज बरेली में चल रहा था ।उनकी देखरेख के लिए अक्सर उन्हें बरेली जाना होता था। मगलबार की सुबह वह बरेली से बदायूं जाने के लिए जंक्शन पहुंचे जहां प्लेटफार्म नंबर 6 पर अचानक गिर गए और उनकी तबीयत खराब हो गई। किसी की सूचना पर कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंच गई। चंद्र प्रताप सिंह को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। रास्ते में ही चंद्र प्रताप सिंह की सांस थम गईं। विशेष लोक अभियोजक सी पी सिंह की बरेली मे निधन हो जाने की सूचना मिलते ही जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपात बैठक बुलाकर शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर मंगलवार को संपूर्ण प्रकार के न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्यो से विरत रहे।