न्यूरिया।।नगर पंचायत न्यूरिया में सफाई व्यवस्था परखने के उद्देश्य नगर के नगर के वार्डों मे अधिशासी अधिकारी ने भ्रमण किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरीपाल गंगबार ने वार्ड नम्बर 8 के सभासद अलीम अहमद व सभासद मो आमिश (रिंकी) के साथ वार्डौ की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जायजा लेने के बाद अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों से कढाई साथ कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था चकाचौंध होना चाहिए सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बरती गई तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी मेहनत व लगन से कार्य करे इस गर्मी के मौसम में नालियों की सफाई पर भी पूरा ध्यान देना अति आवश्यक है। रिपोर्टर रिजवान खान